एग्रीटेक और फूडटेक स्टार्टअप को फंड करेगा निंजाकार्ट, इनोवेटर्स से आवेदन मांगे गए, पढ़ें डिटेल्स  

एग्रीटेक और फूडटेक स्टार्टअप को फंड करेगा निंजाकार्ट, इनोवेटर्स से आवेदन मांगे गए, पढ़ें डिटेल्स  

निंजाकार्ट स्टार्टअप प्रोग्राम एग्री और फूड सेक्टर के स्टार्टअप्स को तेजी से आगे बढ़ने, सार्थक बदलाव लाने और फूड डिस्ट्रीब्यूशन में तेज बदलाव लाने में मदद करना चाहता है. इसके लिए उन्हें फंड, मेंटोरशिप, मार्केट एक्सेस देने के लिए पात्र और इच्छुक इनोवेटर्स और स्टार्टअप्स से आवेदन मांगे गए हैं.

Advertisement
एग्रीटेक और फूडटेक स्टार्टअप को फंड करेगा निंजाकार्ट, इनोवेटर्स से आवेदन मांगे गए, पढ़ें डिटेल्स  चयनित स्टार्टअप्स की घोषणा 14 फरवरी को की जाएगी.

ग्लोबल कंपनी वॉलमार्ट सपोर्टेड निंजाकार्ट (Ninjacart) ने एग्रीकल्चर सेक्टर में काम कर रहे स्टार्टअप्स और इनोवेटर्स को फंडिंग देने के लिए उनसे आवेदन मांगे हैं. निंजाकार्ट के अनुसार एग्रीटेक और फूडटेक स्टार्टअप्स को फंड के साथ ही, मार्केट एक्सेस, मेंटोरशिप, बिजनेस एक्सपेंशन समेत सभी तरह सुविधाएं और मार्गदर्शन दिया जाएगा.  इच्छुक स्टार्टअप्स के लिए 9 दिसंबर से आवेदन विंडो खोल दी गई है और 10 जनवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं. चयनित स्टार्टअप्स की घोषणा 14 फरवरी को की जाएगी.

निंजाकार्ट भारत की अग्रणी एग्रीटेक कंपनी है जो टेक्नोलॉजी और डेटा के जरिए एग्रीकल्चर इकोसिस्टम को बदल रहा है. निंजाकार्ट एग्रीकल्चर सेक्टर में काम कर रहे इनोवेटर्स और स्टार्टअप्स की मदद के लिए निंजाकार्ट स्टार्टअप प्रोग्राम (Ninjacart Startup Program) लॉन्च किया है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि इस एग्रीटेक फोकस स्टार्टअप प्रोग्राम का उद्देश्य अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी, उद्यम पूंजी भागीदारों, वित्तीय सहायता और विशेषज्ञ व्यावसायिक सलाह तक पहुंच प्रदान करके शुरुआती चरण के फूडटेक और एग्रीटेक स्टार्टअप के विकास को गति देना है.

टेक्नोलॉजी और डेटा के जरिए एग्रीकल्चर इकोसिस्टम को बदलने में लगभग एक दशक से काम कर रहे निंजाकार्ट ने सप्लाई चेन को बेहतर करने और मार्केटिंग चुनौतियों को हल करने के लिए वैश्विक स्तर पर एग्रीटेक इनोवेटर्स के साथ पार्टनरशिप की है. निंजाकार्ट स्टार्टअप प्रोग्राम स्टार्टअप को तेजी से आगे बढ़ने, सार्थक बदलाव लाने और फूड डिस्ट्रीब्यूशन के भविष्य का नेतृत्व करने में मदद करने के लिए विशेषज्ञता, नेटवर्क और सॉल्यूशन का लाभ उठाता है.

ग्लोबल एग्रीकल्चर इकोसिस्टम में बढ़ावा देना उद्देश्य - सीईओ

एक बयान में निंजाकार्ट के सह संस्थापक और सीईओ कार्तिस्वरन केके (Kartheeswaran KK) ने कहा कि निंजाकार्ट में हमने हमेशा चेन सप्लाई दिक्कतों को हल करने के लिए टेक्नोलॉजी की बदलावकारी शक्ति में विश्वास किया है. निंजाकार्ट स्टार्टअप प्रोग्राम उन इनोवेटर्स को सशक्त बनाने के लिए डिजाइन किया गया है जो फूड सिस्टम में सिस्टेमेटिक बदलावा ला रहे हैं. अपनी विशेषज्ञता, तकनीक और नेटवर्क के जरिए हम स्टार्टअप्स की यात्रा तेज करने और ग्लोबल एग्रीकल्चर इकोसिस्टम के सामूहिक परिवर्तन को आगे बढ़ाने में मदद करना चाहते है. 

आवेदन और शर्तें  

निंजाकार्ट स्टार्टअप प्रोग्राम के लिए आवेदन खुले हैं. यह कार्यक्रम उन उभरते स्टार्टअप के लिए है, जिनकी स्थापना 2020 या उसके बाद हुई है. पात्र स्टार्टअप को रेवेन्यू के बाद और फूड सप्लाई चेन में इनोवेशन करने पर ध्यान केंद्रित करने में भी मदद की जाएगी. इच्छुक स्टार्टअप आवेदन के लिए निंजाकार्ट की वेबसाइट पर जा सकते हैं या आवेदन करने के लिए nsp@ninjacart.com पर संपर्क कर सकते हैं.

निंजाकार्ट स्टार्टअप प्रोग्राम से जुड़ने वालों को क्या मिलेगा 

  1. निंजाकार्ट की मॉडर्न तकनीक एक्सेस: इनोवेटर्स या स्टार्टअप को बढ़ावा देने या ऑपरेशनल स्किल को बढ़ाने के लिए निंजाकार्ट की सप्लाई चेन मैनेजमेंट टूल्स का एक्सेस मिलेगा. डेवलपमेंट टूल्स में मांग पूर्वानुमान, बिक्री प्रबंधन, मूल्य निर्धारण, अभियान प्रबंधन और ग्राहक ऐप मॉड्यूल शामिल हैं. ऑपरेशन स्किल के लिए, खरीद, इन्वेंट्री प्रबंधन, कार्यबल प्रबंधन, रसद और कैटलॉग प्रबंधन के लिए मॉड्यूल उपलब्ध हैं.
  2. वेंचर कैपिटल पार्टनर: स्टार्टअप को फरवरी 2025 के लिए निर्धारित डेमो डे पर सिंजेंटा ग्रुप वेंचर्स और बेस कैपिटल जैसे शीर्ष वेंचर कैपिटल पार्टनर्स के सामने पेश करने का मौका मिलेगा.
  3. फाइनेंशियल सपोर्ट: निंजाकार्ट भागीदारी के पहले छह महीनों के दौरान प्लेटफॉर्म और कार्यान्वयन शुल्क की भरपाई के लिए 40 लाख से ज्यादा ($50,000) तक का क्रेडिट देता है.
  4. एक्सपर्ट बिजनेस एडवाइजरी: पार्टीसिपेंट को स्केलेबल चेन सप्लाई बनाने के लिए निंजाकार्ट की डोमेन विशेषज्ञता और नेतृत्व तक पहुंच मिलेगी. 

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT