Tractor sale: सोनालीका के ट्रैक्टर्स निकले सबसे आगे, जानिए त्योहारों के सीजन में कैसी रही बाकी ट्रैक्टर्स की सेल? 

Tractor sale: सोनालीका के ट्रैक्टर्स निकले सबसे आगे, जानिए त्योहारों के सीजन में कैसी रही बाकी ट्रैक्टर्स की सेल? 

Tractor Sale in November: अक्टूबर और नवंबर का महीना ट्रैक्टर कंपनी के लिए शानदार साबित हुआ. त्योहारों के चलते इस महीने ज्यादातर कंपनी के ट्रैक्टर की सेल बढ़ी जिसमें सबसे ज्यादा ग्रोथ सोनालीका ने हासिल की. 

Advertisement
Tractor sale: सोनालीका के ट्रैक्टर्स निकले सबसे आगे, जानिए त्योहारों के सीजन में कैसी रही ट्रैक्टर्स की सेल? सोनालीका ट्रैक्टर ने नवंबर के महीने में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर बेचे.

ट्रैक्टर एक्सपोर्ट में नंबर-1 ब्रांड सोनालिका के हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर की सेल बढ़ रही है. कंपनी के मुताबिक नवंबर में सोनालीका का 16.3% मार्केट शेयर रहा है. इसके अलावा कंपनी की ग्रोथ में 23% की बढ़ोतरी हुई है सोनालिका ने मार्केट शेयर में अपना भागीदारी बढ़ाई है और घरेलू ट्रैक्टर मार्केट में अपनी बढ़त बनाई है. इस साल में कंपनी ने अब तक 1 लाख से ज्यादा ट्रैक्टर बेचने का आंकड़ा पार कर लिया है. सोनालीका ने नवंबर 2023 में 12,891 ट्रैक्टर बेचे जो पिछले साल इस महीने की सेल से काफी ज्यादा है. कंपनी ने ओवरऑल 23% की ग्रोथ हासिल की है जो अनुमानित 2% के आंकड़े से काफी ज्यादा है. ये कंपनी 7 साल से लगातार 1 लाख ट्रैक्टर बेचने का आंकड़ा पार कर रही है. सोनालीका की सेल के पीछे फेस्टिव सीजन की स्ट्रैटजी और प्लानिंग का भी अहम रोल रहा. इस दौरान कंपनी ने कई स्कीम और ऑफर्स निकाले थे जिससे सोनालीका के ट्रैक्टर्स ज्यादा बिके. 

कैसे बढ़ी सोनालीका की ग्रोथ?

सोनालीका की इस ग्रोथ पर कंपनी के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री रमन मित्तल ने कहा कि ‘नवंबर 2023 में कंपनी अब तक के सबसे अधिक मार्केट शेयर (16.3%) के साथ-साथ सबसे अधिक 23% ग्रोथ हासिल की है और सब इस बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर उत्साहित हैं.हमने केवल 8 महीनों में 1 लाख ट्रैक्टर बिक्री का आंकड़ा भी पार कर लिया है.  ट्रैक्टर इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धी माहौल के बावजूद अनुमानित ग्रोथ से काफी आगे निकलना इस बात का प्रमाण है कि हमारे ट्रैक्टर सबसे मॉडर्न तकनीक के साथ सही कीमत वाले हैं. साथ ही हमारे बड़े डीलर नेटवर्क के माध्यम से किसानों को ट्रैक्टर खरीदने में सुविधा रहती है और इससे किसानों का ब्रांड पर भरोसा बढ़ा है. सोनालीका ट्रैक्टर्स के साथ फिलहाल 15 लाख से अधिक किसान जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें:VST New launch tractor: किसानों का पैसा बचाएगा ये इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, जानिए VST के न्यू लॉन्च ट्रैक्टर में क्या है खास?

  • सोनालीका के अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नवंबर 2023 के दौरान घरेलू बाजार में 31069 ट्रैक्टर बेचे हैं जो पिछले साल के मुकाबले 6% ज्यादा हैं 
  • टैफ ग्रुप की बात करें तो नवंबर 2023 में कंपनी ने 7.06% की ग्रोथ रही. कंपनी ने इस महीने 12113 ट्रैक्टर बेचे हैं जबकि पिछले साल नवंबर में 11314 ट्रैक्टर बेचे थे 
  • नवंबर 2023 में एस्कॉर्ट्स की ट्रैक्टर सेल में 6.74% की वृद्धि देखी गई है. इसके अलावा नवंबर 2023 में न्यू हॉलैंड ने भी अच्छी ग्रोथ 31.90% हासिल की. 


 

 

POST A COMMENT