केंद्र सरकार ने दाल किसानों की उपज बिक्री के लिए ऑनलाइन पोर्टल ई-समृद्धि की सुविधा दी है. सहकारिता मंत्रालय ने किसानों से कहा है कि वह अपनी फसल बिक्री के लिए तुरंत पोर्टल पर रजिस्टर कर लें. सरकार बफर स्टॉक के लिए अरहर और मसूर दाल की खरीद कर रही है. पोर्टल पर उपज बिक्री पर सहकारी समितियों NAFED और NCCF के जरिए किसानों को सीधे उपज का भुगतान मिलेगा. पोर्टल के जरिए केवल दाल ही नहीं मक्का समेत कुछ अन्य फसलों की बिक्री भी किसान कर सकते हैं.
सहकारिता मंत्रालय ने दालों के बफर स्टॉक के लिए 6 लाख टन दाल खरीद रहा है. यह खरीद प्रक्रिया ई-समृद्धि के जरिए ऑनलाइन की जा रही है, जिसमें सहकारी समितियां NAFED और NCCF दालों की मात्रा, क्वालिटी और भुगतान प्रक्रिया संभाल रही हैं. 6 लाख टन दाल खरीद प्रक्रिया जनवरी से चल रही है और मई तक दालों की खरीद जारी रहने की संभावना है, क्योंकि मार्च के अंतिम सप्ताह तक 8 हजार टन दाल की खरीद की गई है, जबकि खरीद टारगेट अधिक है.
NAFED और NCCF ई-समृद्धि के जरिए 4 लाख टन अरहर की दाल खरीद रही हैं और 2 लाख टन मसूर की दाल खरीद रही हैं. जबकि, आगे अन्य दालों की खरीद भी इसी माध्यम से की जानी है. बता दें कि घरेलू खपत पूरी करने के लिए केंद्र सरकार को दालों का आयात करना पड़ता है. सरकार दाल की उपज बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है और फसल खरीद और भुगतान प्रक्रिया आसान करने के लिए ई-समृद्धि पोर्टल शुरू किया गया है.
सहकारिता मंत्रालय ने कहा है कि किसान अपनी उपज बेचने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://esamridhi.in/#/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा लें. ताकि दलहन उत्पादक किसान ऑनलाइन बिक्री कर सकें. ई-समृद्धि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर दलहन उत्पादक किसान अपनी उपज सीधे बाजार में बेच सकते हैं और उपज का मूल्य सीधे अपने बैंक खाते में पा सकते हैं.
ई-समृद्धि पोर्टल पर दाल, मक्का समेत अन्य फसलों की बिक्री के लिए किसान रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today