केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खेती-किसानी के लिए पैसे और बाजार की दिक्कत को दूर करने की खातिर किसान निवेश पोर्टल और एग्रीस्योर फंड को लॉन्च कर दिया. केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि किसान खरीदता है तो कारोबार चलता है, किसान देश की अर्थव्यवस्था के लिए प्राण हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को ग्रुप में एक साथ फसलों की खेती करनी चाहिए यह चमत्कार कर सकती है. आगे कहा कि कृषि क्षेत्र के विकास के लिए निवेश की जरूरत है.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने और खेती-किसानों को विस्तार देने के लिए सरकार प्रयासरत है. इसके लिए AgriSURE फंड और किसान निवेश पोर्टल शुरू किया जा रहा है. इससे स्टार्टअप्स और ग्रामीण उद्यमों के लिए फंड मुहैया कराने में मदद मिलेगी और खेती में सुधार हो सकेगा.
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि खेती-किसानी भारत की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करे और किसानों की आय बढ़े. इसके लिए 6 जरूरी बिंदुओं पर काम किया जा रहा है. इसमें उत्पादन बढ़ाना, जलवायु अनुकूल बीज लाने का काम किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि किसान की लागत कम करने के लिए सरकार अनेकों कदम उठा रही है और नई पद्धतियों के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है. कृषि मंत्री ने कहा कि 2100 रुपये की सब्सिडी यूरिया पर किसानों को मिलती है, ताकि किसानों की लागत कम की जा सके.
कृषि मंत्री ने कहा कि फसल कटाई के बाद सही प्रबंधन नहीं होने से किसान को नुकसान होता है. इसमें सुधार के लिए स्टोरेज फैसेलिटी को बेहतर किया जा रहा है.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों के बड़े ग्रुप एक साथ खेती करें तो वह खेती चमत्कार कर सकती है. खेती के बिना भारत का काम नहीं चल सकता है. किसान देश के लिए सबसे बड़ी ताकत है. हमें भारत को दुनिया फूड बास्केट बनाना है. कृषि मंत्री ने अंत में किसान और अधिकारियों से कृषि क्षेत्र के विकास के लिए सुझाव देने के लिए कहा.
इसके बाद एसबीआई को लोन अमाउंट सैंक्शन में पहला पुरस्कार दिया गया. एचडीएफसी बैंक को अमाउंट सैंक्शन नोबल कैंपेन में पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा कई बैंकों और राज्यों को भी पुरस्कार दिए गए.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today