`बचेगी मेहनत और डीजल` 15 मिनट में होगा दिनभर का काम, ज़रा इस मशीन को जान लीजिए

`बचेगी मेहनत और डीजल` 15 मिनट में होगा दिनभर का काम, ज़रा इस मशीन को जान लीजिए

कई ऐसी फसलों की खेती होती है जो किसान मेड़ बनाकर करते हैं. जिसके लिए खेतों में काम करने के लिए मजदूरों की जरूरत होती है. लेकिन अब खेतों में मेड़ बनाने के लिए मार्केट में एक खास मशीन आई है.आइए जानते हैं क्या है इस मशीन की खासियत और कीमत.

Advertisement
`बचेगी मेहनत और डीजल` 15 मिनट में होगा दिनभर का काम, ज़रा इस मशीन को जान लीजिएखेतों का मेड बनाने वाली मशीन (सांकेतिक तस्वीर)

खेती में एक तरफ जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर खेती में काम करने वाले मजदूरों की संख्या घटती जा रही है. कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक तो आ रही है, लेकिन मजदूरों की कमी के कारण किसान काफी परेशान हैं. किसानों को खेती में किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए सबसे जरूरी होता है यंत्र यानी मशीन. इन मशीनों की मदद से किसान बहुत ही आसानी से खेतों में काम कर सकते हैं. दरअसल, कई ऐसी फसलों की खेती होती है जो किसान मेड़ बनाकर करते हैं, जिसके लिए खेतों में काम करने के लिए मजदूरों की जरूरत होती है. लेकिन अब खेतों में मेड़ बनाने के लिए मार्केट में एक खास मशीन आई है. आइए जानते हैं क्या है इस मशीन की खासियत और कीमत.

मेड़ बनाने वाली हाईटेक मशीन

किसानों को खेतों में मेड़ बनाने में काफी समय लगता है, लेकिन अब पंजाब की मेहर नाम की कंपनी ने मेड़ बनाने वाली हाईटेक मशीन बनाई है. इस मशीन को बिहार एग्रो कृषि मेले के प्रदर्शनी में लगाया गया था. ये एक खेतों में मेड़ बनाने वाली band maker मशीन है, जो मात्र 15 मिनट में एक एकड़ में मेड़ बना देती है.

ये भी पढ़ें:- हाथ से कीटनाशक छिड़काव करने का झंझट हुआ खत्म, मार्केट में आई ये नई मशीन

कितनी है मशीन की कीमत

इस मशीन को एक एकड़ खेत में मेड़ यानी आरी बनाने में मात्र एक लीटर डीजल लगता है. वहीं, बात करें इसकी कीमत की तो 2 लाख 50 हजार रुपये है. वहीं, इस मशीन को अगले साल सब्सिडी मिलेगी तो इसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये तक हो सकती है. इस मेड़ बनाने वाली मशीन को ट्रैक्टर से अटैच कर एक किसान की दिन भर की मेहनत को बचा सकते हैं.

मेड़ वाली मशीन के फायदे

मेड़ बनाने वाली मशीन यानी आरी मेकर से कई फायदे होते हैं. इससे किसान कम समय में और बिना ज्यादा मेहनत के मेड़ बना सकते हैं. साथ ही, इससे मिट्टी का संरक्षण भी होता है और पानी खेत से आसानी से बाहर निकल जाता है. मेड़ बनाने में band maker मशीन से समय की बचत होती है. साथ ही इस मशीन को चलाने के लिए ट्रैक्टर की मदद ली जा सकती है. इसलिए ये छोटे किसानों के लिए फायदेमंद है. सरकार इस मशीन पर सब्सिडी देती है ताकि किसान मेड़ बनाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकें.

भाड़े पर भी मिलेगी ये मशीन

बात करें इस मशीन के इस्तेमाल की तो इस मशीन को वैसे तो छोटे किसान खरीदने में सक्षम नहीं होंगे, क्योंकि इस मशीन की कीमत ढाई लाख रुपये है. ऐसे में छोटे किसान इस मशीन को किराये पर लेकर अपने खेतों में मेड़ बनवा सकते हैं. ऐसे अगर किसान बड़े पैमाने पर खेती करके आमदनी बढ़ाना चाहते हैं तो इस band maker मशीन की मदद से मेड़ बना कर भी खेती कर सकते हैं.

 
POST A COMMENT