scorecardresearch
Lok sabha election 2024: कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, वाराणसी से अजय राय तो राजगढ़ से चुनाव लड़ेंगे दिग्विजय सिंह

Lok sabha election 2024: कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, वाराणसी से अजय राय तो राजगढ़ से चुनाव लड़ेंगे दिग्विजय सिंह

अभी हाल में बहुजन समाज पार्टी से निकाले गए सांसद दानिश अली को कांग्रेस ने अमरोहा से उतारा है. अभी कुछ दिन पहले ही दानिश अली ने कांग्रेस जॉइन की थी. यूपी से जिन नेताओं को टिकट मिला है, उमें हारनपुर से इमरान मसूद, वाराणसी से अजय राय, झांसी से प्रदीप जैन, बाराबंकी से तनुज पुनिया और कानपुर से आलोक मिश्रा को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

advertisement
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने चौथी लिस्ट जारी कर दी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने चौथी लिस्ट जारी कर दी

Lok sabha election 2024: कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी. इसमें यूपी, मध्य प्रदेश सहित तमिलनाडु के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है. कांग्रेस पार्टी ने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अजय राय को मध्य प्रदेश की राजगढ़ सीट से दिग्विजय सिंह को टिकट दिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को तमिलनाडु की शिवगंगा से चुनाव मैदान में उतारा गया है. इसी के साथ कांग्रेस ने आगामी सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए भी 18 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. 

यहां देखें पूरी लिस्ट (Lok sabha election Congress list)

अभी हाल में बहुजन समाज पार्टी से निकाले गए सांसद दानिश अली को कांग्रेस ने अमरोहा से उतारा है. अभी कुछ दिन पहले ही दानिश अली ने कांग्रेस जॉइन की थी. यूपी से जिन नेताओं को टिकट मिला है, उमें हारनपुर से इमरान मसूद, वाराणसी से अजय राय, झांसी से प्रदीप जैन, बाराबंकी से तनुज पुनिया और कानपुर से आलोक मिश्रा को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?

जैसा कि पहले बताया गया था, कांग्रेस ने सीकर सीट लेफ्ट के लिए छोड़ने के बाद नागौर सीट भी हनुमान बेनीवाल की आरएलपी के लिए छोड़ दी है. मनिकम टैगोर विरुद्धनगर से फिर चुनाव लड़ेंगे, जबकि पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को बाराबांकी से टिकट मिला है. सहारनपुर से इमरान मसूद को टिकट दिया गया है.

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को हरिद्वार लोकसभा से टिकट मिला है. इसी तरह, प्रकाश जोशी को नैनीताल उधम सिंह नगर से टिकट मिला है. हनुमान बेनीवाल INDIA गठबंधन के तहत आरएलपी के टिकट पर नागौर लोकसभा सीट से बीजेपी की ज्योति मिर्धा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. मिर्धा 2019 में हार गई थीं जब उन्होंने बेनीवाल के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, जो उस समय BJP के साथ गठबंधन में थे.

अमेठी-रायबरेली खाली

अमेठी और रायबरेली से अभी किसी भी उम्मीदवार का ऐलान नहीं हुआ है. जिन 46 उम्मीदवारों का नाम जारी किया गया है, उनमें 9 यूपी से, 2 उत्तराखंड  और 12 मध्य प्रदेश से हैं. इसके अलावा एक सीट असम से, 2 सीट जम्मू कश्मीर से, 2 सीट मणिपुर और बंगाल से एक सीट पर उम्मीदवार का ऐलान हुआ है. अंडमान से एक सीट तो तमिलनाडु से 7 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान हुआ है.