प्याज का भाव कहीं रुला रहा है तो कहीं हंसा भी रहा है. रुलाने की बात इसके खरीदारों के लिए है तो हंसाने की बात किसानों के लिए. उन इलाकों के किसान आजकल खुश हैं जहां की मंडियों में उन्हें प्याज का भाव अच्छा मिल रहा है. प्याज के बढ़ते दाम से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. हम यहां बात कर रहे हैं आंध्र प्रदेश के कुर्नूल की. यहां की प्याज मंडी में किसानों को अच्छा रेट मिल रहा है. अभी यह भाव 2500 रुपये से 3500 रुपये क्विंटल तक पहुंच गया है जिससे किसानों को अच्छी आमदनी हो रही है.
onion mandi rates hike in andhra pradesh onion price rise check onion rate today
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today