छत्रपति संभाजीनगर जिले की वैजापुर तहसील में प्याज किसानों ने उपज का पैसा नहीं मिलने पर पानी की टंकी पर चढ़कर जमकर हंगामा किया. दरअसल, वैजापुर की कृषि उत्पन्न बाजार समिति में सैकड़ों किसानों ने 5-6 महीने पहले अपनी प्याज की उपज व्यापारी सागर राजपूत को बेची थी. किसानों का आरोप है कि व्यापारी ने तब से अब तक उन्हें पैसों का भुगतान नहीं किया है. बाजार समिति को भी इस बारे में जानकारी दी गई, लेकिन इस विषय पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. किसानों ने कहा कि इसलिए उन्होंने विरोध-प्रदर्शन का सहारा लिया, ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके.
Onion farmers accused trader of cheating ruckus by climbing on tank
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today