Advertisement
प्याज किसानों ने लगाया व्यापारी पर धोखाधड़ी का आरोप, टंकी पर चढ़कर किया हंगामा

प्याज किसानों ने लगाया व्यापारी पर धोखाधड़ी का आरोप, टंकी पर चढ़कर किया हंगामा

छत्रपति संभाजीनगर जिले की वैजापुर तहसील में प्‍याज किसानों ने उपज का पैसा नहीं मिलने पर पानी की टंकी पर चढ़कर जमकर हंगामा किया. दरअसल, वैजापुर की कृषि उत्पन्न बाजार समिति में सैकड़ों किसानों ने 5-6 महीने पहले अपनी प्याज की उपज व्यापारी सागर राजपूत को बेची थी. किसानों का आरोप है कि व्‍यापारी ने तब से अब तक उन्‍हें पैसों का भुगतान नहीं किया है. बाजार समिति को भी इस बारे में जानकारी दी गई, लेकिन इस विषय पर कोई ध्‍यान नहीं दिया गया. किसानों ने कहा कि इसलिए उन्‍होंने विरोध-प्रदर्शन का सहारा लिया, ताकि‍ उनकी समस्‍या का समाधान हो सके. 

Onion farmers accused trader of cheating ruckus by climbing on tank