Advertisement
बिहार में इस किसान ने उगाए काले आलू, सोशल मीडिया से आया था आइडिया, देखें वीडियो

बिहार में इस किसान ने उगाए काले आलू, सोशल मीडिया से आया था आइडिया, देखें वीडियो

बिहार में भी अब काले आलू की खेती मुमकिन है. गया जिले के रहने वाले किसान आशीष कुमार सिंह बिहार में काले आलू उगा कर चर्चा में है. गौर करने वाली बात ये है कि ये किसान काले आलू के साथ-साथ काली हल्दी और गेहूं की भी खेती करते हैं. किसान तक की टीम ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया से उन्हें बिहार में काले आलू की खेती करने का आइडिया आया था. जिसके लिए उन्होंने अमेरिका से इसके बीज मंगवाई थे. देखें ये वीडियो