अश्वगंधा की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी और बड़ी खबर है. पीएम मोदी ने जिन 109 जलवायु अनुकूल किस्मों को लॉन्च किया है.. उसमें अश्वगंधा की भी एक नई किस्म शामिल हैं... जो खराब मौसम में भी अच्छा उत्पादन दे सकती है. इससे कम खर्च में किसानों को ज्यादा मुनाफा होगा. इन किस्म को आईसीएआर-भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरु, कर्नाटक ने विकसित किया है.
Big news for farmers cultivating Ashwagandha income will increase snr
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today