हाइब्रिड बीजों की आंधी में तमाम उपयोगी फल सब्जियाें की किस्मों को भुला दिया गया है. ककोरा और पंखी सेम जैसी सेहत के लिए बहुत उपयोग सब्जियां प्रकृति बिना किसी मेहनत को इंसानों को देती है. इन्हें जंगली फसलें भी कहा जाता है, जिनको उगाने के लिए कोई अतिरिक्त प्रयास नहीं करना पड़ता है. अब इन फसलों को फिर से प्रचलन में लाने की कवायद झांसी स्थित रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विवि ने शुरू की है. विवि के वैज्ञानिक डाॅ आशुतोष सिंह की अगुवाई में भूली बिसरी उपयोगी फल सब्जियों को किसानों और उपभोक्ताओं के बीच फिर से लोकप्रिय बनाने की परियोजना शुरू हुई है.
Abandoned Crops An attempt to re identify forgotten crops kankora snr
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today