
What is Horticulture? किसानों की आय दोगुना करने का जो सरकारी लक्ष्य है उसे जल्द पूरा करने में बागवानी मदद कर सकता है. बागवानी(Horticulture) आज के समय में सबसे ज्यादा उत्पादन और ज्यादा आय देने वाली खेती बन गई है जिस पर ध्यान देने से किसानों को फायदा पहुंचेगा. हॉर्टीकल्चर खेती का ही एक हिस्सा है जिसमें अनाज, फल, मसाला, सब्जियां, फूल, और औषधीय पेड़ों की खेती की जाती है. हॉर्टीकल्चर में पौधों के फसल उत्पादन से लेकर मिट्टी की तैयारी, पौधे की प्रजनन और आनुवंशिक इंजीनियरिंग, पौधे की जैव रसायन भी शामिल है. जानिए कितने हिस्से में देश में हॉर्टीकल्चर हो रहा है.
देश में किसानों की आय बढ़ाने का उद्देश्य हॉर्टीकल्चर से पूरा हो सकता है. PUSA के हॉर्टीकल्चर डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉक्टर अवनी कुमार सिंह का कहना है कि एक एकड़ एरिया में अगर गेंहू या धान की फसल उगाई जाए तो वो एक से डेढ़ लाख रुपये की होती है. लेकिन अगर एक एकड़ एरिया में कोई फल या सब्जी उगाई जाए तो वो 3-4 लाख रुपये की हो सकती हैं, यानी बागवानी से किसान अपनी आय को दोगुना नहीं 3 से 4 गुना तक बढ़ा सकते हैं.
हॉर्टीकल्चर किसानों के लिए एक बेहतर खेती करने अवसर बनकर सामने आया है. बागवानी से किसान ना सिर्फ अपनी आय बढ़ा सकते हैं बल्कि दूसरों को रोजगार भी दे सकते हैं. आंकड़ों से समझिए कैसे कम जमीन पर होने वाली ये खेती फायदे ज्यादा देती है.
हालांकि खेती के सही इको सिस्टम के लिए ये संभव नहीं कि एक तय हिस्से से ज्यादा में हॉर्टीकल्चर हो. फायदा ज्यादा होने के बावजूद बागवानी ये धान, गन्ना, गेंहू, दालें, और तिलहनी फसलों की जगह नहीं ले सकती. किसान जरूरत से ज्यादा कैश क्रॉप या हॉर्टीकल्चर की ओर ना बढ़ें इसलिए सरकार एक जिला एक उत्पाद योजना पर ध्यान दे रही है.
ये भी पढ़ें:बागवानी किसानों को सब्सिडी देगी सरकार, कीटनाशक और फर्टिलाइजर की उपलब्धता बढ़ाई जाएगी
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today