मूली पोषण और स्वाद के लिहाज से एक बढ़िया सब्जी है, जो बाजार में आमतौर पर सर्दियों के ज्यादा बिकती है. हालांकि, इसकी खेती सालभर होती है और बाजार में मांग भी बनी रहती है. मूली का वैज्ञानिक नाम राफानस सैटाइवस है. मूली की जड़ में पानी की मात्रा ज्यादा होती है, जिसके कारण यह ताजा और स्वादिष्ट होती है. मूली में विटामिन सी, पोटैशियम और फाइबर पाया जाता है. इसलिए यह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है.
मूली का उपयोग ज्यादातर सलाद, सब्जी, और अचार के रूप में उपयोग किया जाता है. कई क्षेत्रों में इसके पत्तों का उपयोग सब्जी बनाने में किया जाता है. मूली की खेती आसान है और कम समय में इसकी फसल तैयार हो जाती है. कम समय और कम लागत में होने वाली खेती मूली किसानों के लिए एक अच्छा विकल्प है. मूली की खेती में बढ़िया मुनाफा के कमाने के लिए इसकी सही वैरायटी का चयन बेहद जरूरी है. सितंबर में इन तीन किस्मों की बुआई कर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. जानिए इसकी वैरायटियों के बारे में.
पूसा रेशमी मूली की एक प्रमुख किस्म है, जो अपनी उच्च गुणवत्ता और उत्पादकता के लिए जानी जाती है. इसकी जड़ें 30 से 35 सेंटीमीटर लंबी और मध्यम रूप से मोटी होती है. यह शीर्ष में हरापन लिए सफेद होती है. वहीं, इसका स्वाद तीखा होता है. इसकी फसल 55 से 60 दिन में पककर तैयार हो जाती है. यह प्रति हेक्टेयर 315 से 350 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार देने में सक्षम है.
ये भी पढ़ें - Buy Seeds Online: सस्ते में खरीदें लाल मूली का बीज, ऑनलाइन घर मंगवाने का जान लें तरीका
स्वाद में चरपरी रैपिड रेड व्हाईट टिप्ड किस्म की मूली अधिक पैदावार देने वाली किस्मों में से एक है. यह बुआई के बाद 25 से 30 दिन में पककर तैयार हो जाती है. एक हैक्टेयर में मूली की 250 क्विंटल तक की पैदावार हासिल की जा सकती है. इसकी जड़ छोटी होती है और चमकदार लाल रंग की परत के साथ इसका गूदा सफेद होता है.
पंजाब पसंद मूली जल्दी पककर (45 दिन में) तैयार होने वाली वैरायटी है. इस किस्म की मूली की खास बात यह है कि इसकी खेती कभी की जा सकती है. इसकी जड़ें लंबी और सफेद होती हैं और इसमें बाल नहीं होते. यह मुख्य सीजन में 215-235 क्विंटल प्रति हेक्टेयर औसतन पैदावार देती है. वहीं, ऑफ सीजन में 150 क्विंटल प्रति हेक्टेयर औसतन पैदावार देती है. यह किस्म अपनी जल्दी पककर तैयार हाेने की क्षमता और बेमौसम बुआई की सुविधा के कारण किसानों में काफी लोकप्रिय है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today