कर्नाटक के गरीब वर्ग के लोगों को पक्के मकान देने के लिए 4.68 लाख अतिरिक्त मकानों को मंजूरी दी गई है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि विभाग में मशीनीकरण योजना के लिए अतिरिक्त अनुदान जारी करने पर भी सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण और किसान की सेवा करना भगवान की पूजा है. कृषि मंत्री ने कहा कि कर्नाटक में तुअर, उड़द, मसूर जैसी फसलों की पूरी खरीदी MSP पर करेंगे. किसानों को फसलों के ठीक दाम मिले, इसके लिए हम प्रयास करेंगे.
ग्रामीण विकास, कृषि और किसान कल्याण विभाग संभाल रहे शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री ने आज कर्नाटक के ग्रामीण विकास, राजस्व और कृषि मंत्रियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से राज्य के लोगों के लिए पहले से स्वीकृत 2.57 लाख मकानों के अलावा है 4.68 लाख पक्के मकानों को मंजूरी दी है. यह मकान आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद कर्नाटक के हर गरीब परिवार को 'पक्का' मकान उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत सितंबर में 2.57 लाख मकान स्वीकृत किए थे और इसके लिए अनुदान भी जारी किया था. उन्होंने कहा कि अब हमने लक्ष्य बढ़ाने का फैसला किया है और कुल मिलाकर हमने 4.68 लाख अतिरिक्त मकान स्वीकृत किए हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज हमारे वरिष्ठ नेता बीएस येदुरप्पा जी की कर्मभूमि शिमोगा में आया हूं. उन्होंने किसानों के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ी. वो पहले मुख्यमंत्री थे, जो देश में पहली बार कृषि बजट लेकर आए. उनकी प्रेरणा से ही मैंने मध्यप्रदेश में कृषि कैबिनेट का गठन किया था. कृषि मंत्री ने कहा कि कर्नाटक में तुअर, उड़द, मसूर जैसी फसलों की पूरी खरीदी MSP पर करेंगे. किसानों को फसलों के ठीक दाम मिले, इसके लिए हम प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों को स्थायी लाभ कैसे मिले, इस पर हम काम कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने खेती को फायदे का धंधा बनाने के लिए 6 सूत्रीय रणनीति बनाई है. हमारे कृषि उत्पादों की मार्केटिंग, ब्रांडिंग और वैल्यू एडिशन में सहयोग करने के लिए FPOs और स्टार्टअप्स महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि भाजपा के लिए गरीबों की सेवा करना भगवान की पूजा है. उन्होंने कर्नाटक सरकार से जल्द से जल्द आवास परियोजना को पूरा करने की अपील की. मंत्री ने कहा कि सीमा क्षेत्र विकास योजना के तहत कर्नाटक के लिए 97 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र ने कृषि विभाग में मशीनीकरण योजना के लिए अतिरिक्त अनुदान जारी करने पर भी सहमति जताई है.केंद्र ने कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (ATMA) योजना के तहत अतिरिक्त कर्मचारियों को भी मंजूरी दी है.शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं कर्नाटक सरकार से अपील करता हूं कि वे इन निधियों का समय पर उपयोग करें और हमें उपयोग प्रमाण पत्र भेजें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today