आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है, लेकिन इस साल बंपर उत्पादन की वजह से यूपी में आलू बदहाल था. आलम ये था कि आलू को दो से तीन रुपये किलो तक का दाम मिल रहा था, लेकिन अब यूपी का आलू ओमान की यात्रा पर है. जिसके तहत यूपी से ओमान आलू का एक्सपोर्ट किया गया है. असल में उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की फसलों का अच्छा मूल्य दिलाने के लिए लगातार सक्रिय है. किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए देश व विदेश में फसलों का एक्सपोर्ट किया जा रहा है. इसी कड़ी में यूपी के उद्यान कृषि विपणन और कृषि विदेश व्यापार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बीते दिन लुलु ग्रुप के साथ मिलकर आलू से लदे हुए दो बड़े कंटेनर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. लखनऊ से लुलु ग्रुप के सहयोग से ओमान में 40 टन आलू भेजा गया है.
उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश किसानों को अंतरराष्ट्रीय मार्केट उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. आलू के अलावा अन्य उत्पादकों को भी विदेशी मार्केट तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने लुलु माल ग्रुप के अधिकारियों को प्रथम चरण में आलू की खेप मध्य-पूर्व के देश ओमान भेजने के लिए धन्यवाद भी दिया.
उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा आलू का उत्पादन करता है. उत्तर प्रदेश में आलू की कई किस्में किसानों के द्वारा उत्पादित की जा रही है. आलू की किस्म कुफरी बहार और हालैंड को विदेशों में खूब पसंद किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद के किसानों के द्वारा पैदा किए गए कुफरी बहार और हालैंड किस्म के आलू की मांग तेजी से बढ़ी है. लुलु ग्रुप के सहयोग से आज कुफरी बाहर और हालैंड कि सूखे आलू के दो बड़े कंटेनर ओमान के लिए रवाना किए गए. दोनों कंटेनर से 40 टन आलू भेजा गया है.
कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज सिंह ने कहा यूपी में पैदा हुए आलू को विदेशों में भेजा जा रहा है. विभिन्न देशों में स्थापित लूलू ग्रुप्स के माल में यूपी के फसलों को अब जगह मिलने लगी है. लुलु ग्रुप की कंपनी फायर एंड एक्सपोर्ट किसान और मंडियों से आलू लेकर ओमान और अन्य देशों में निर्यात शुरू किया है. पहले चरण में फायर एंड एक्सपोर्ट ने 40 टन आलू के 2 कंटेनर ओमान भेजे हैं.
ये भी पढ़ें :GM Crops: जीएम फसलों को लेकर शरद पवार के विरोध में उतरा खाद्य तेल व्यापारी महासंघ
पिछले दिनों आगरा से 3000 क्विंटल आलू पोर्ट के जरिए मलेशिया भेजा गया. वहीं 3000 क्विंटल आलू को दुबई और कतर भी भेजा जा चुका है. उत्तर प्रदेश में किसानों के द्वारा उत्पादित आलू को अब अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी जगह मिलने लगी है. इस दिशा में उद्यान विभाग लगातार किसानों के द्वारा उत्पादित फसलों को विदेशी बाजारों में स्थान दिलाने में प्रमुख भूमिका निभा रहा है. उद्यान विभाग के निदेशक आरके तोमर ने बताया की आलू की पहली खेप ओमान भेजी गई. इस खेप से आलू किसानों को आने वाले समय में काफी फायदा होगा. वहीं अब उत्तर प्रदेश में पैदा होने वाले आम को भी विदेश भेजने की तैयारी में विभाग जुटा हुआ है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today