किसानों के पास धान बेचने के लिए बचे केवल 16 दिन, 4 लाख से ज्यादा किसानों को MSP का दाम मिला

किसानों के पास धान बेचने के लिए बचे केवल 16 दिन, 4 लाख से ज्यादा किसानों को MSP का दाम मिला

मध्य प्रदेश के किसानों से धान खरीद के लिए राज्य में 1393 सरकारी खरीद केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर 2 दिसंबर से धान की खरीद की जा रही है. अब धान खरीद की तारीख खत्म होने वाली है.

Advertisement
किसानों के पास धान बेचने के लिए बचे केवल 16 दिन, 4 लाख से ज्यादा किसानों को MSP का दाम मिला मध्य प्रदेश सरकार ने 45 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का टारगेट रखा है.

मध्य प्रदेश सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर धान की खरीद कर रही है. धान की सरकारी खरीद प्रक्रिया सितंबर 2024 से शुरू हो गई थी. लेकिन, अब यह प्रक्रिया अगले 16 दिन और चलेगी. किसानों के पास एमएसपी पर धान बिक्री के लिए इतना ही समय बचा है. राज्य सरकार ने अब तक 4.35 लाख किसानों को धान खरीद पर एमएसपी का दाम भुगतान कर दिया है. 

45 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का टारगेट 

मध्य प्रदेश सरकार के आंकड़ों के अनुसार किसानों से धान खरीद के लिए राज्य में 1393 सरकारी खरीद केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर 2 दिसंबर से धान की खरीद की जा रही है. अब तक राज्य में करीब 28 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है. राज्य सरकार ने खरीफ सीजन की धान खरीद के लिए 45 लाख मीट्रिक टन का टारगेट रखा है. इस टारगेट को पूरा करने के लिए अब करीब 16 दिन का समय ही बचा है. 

29 लाख मीट्रिक टन धान खरीद हुई 

मध्य प्रदेश सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अभी तक 4 लाख 35 हजार 390 किसानों से 28.48 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी उपार्जन केन्द्रों में हो चुकी है. उन्होंने कहा कि धान की सरकारी खरीद 23 जनवरी 2025 तक की जाएगी. ऐसे में किसानों के पास अपनी धान बेचने के लिए करीब 16 दिन का समय ही बचा है. 

एमएसपी पर धान बिक्री करें किसान 

राज्य सरकार के अनुसार धान कॉमन ग्रेड के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये किसानों को दिया जा रहा है. इसके अलावा धान ग्रेड-ए के लिए 2320 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों को भुगतान किया जा रहा है. राज्य सरकार ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वे खरीद केंद्रों पर अपनी धान की बिक्री करें और एमएसपी का लाभ उठाएं. 

किस जिले से कितनी धान खरीदी गई 

जिला बालाघाट में 3 लाख 74 हजार 547, सतना 3 लाख 4 हजार 228, कटनी 2 लाख 80 हजार 206, रीवा 2 लाख 66 हजार 730, जबलपुर 2 लाख 32 हजार 728, सिवनी 1 लाख 75 हजार 162, मण्डला 1 लाख 42 हजार 839, शहडोल 1 लाख 33 हजार 562, मैहर 1 लाख 11 हजार 74, नर्मदापुरम् 1 लाख 4 हजार 867, सिंगरौली 1 लाख 3 हजार 768, पन्ना 84 हजार 448, उमरिया 84 हजार 76, सीधी 82 हजार 767, मऊगंज 69 हजार 684, अनूपपुर 64 हजार 363, नरसिंहपुर 55 हजार 867, दमोह 53 हजार 820, डिंडोरी 32 हजार 614, बैतूल 26 हजार 727, रायसेन 25 हजार 190, सीहोर 19 हजार 893, सागर 10 हजार 217, छिन्दवाड़ा 6 हजार 929, विदिशा 801, भिंड 713, हरदा 543, शिवपुरी 332, अलीराजपुर 51 और झाबुआ जिले में 17 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT