scorecardresearch
43 डिग्री तापमान पहुंचते ही नींबू की कीमत में लगी आग, इस राज्य में 15 रुपये पीस हुआ रेट

43 डिग्री तापमान पहुंचते ही नींबू की कीमत में लगी आग, इस राज्य में 15 रुपये पीस हुआ रेट

नींबू का रस बेचने वाली दुकानों ने अपनी कीमतें 20 रुपये प्रति गिलास से बढ़ाकर 25 या 30 रुपये प्रति गिलास कर दी हैं, क्योंकि यह गर्मियों में एक लोकप्रिय पेय बना हुआ है. मई के पहले सप्ताह में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद के साथ, उपभोक्ताओं को चिंता है कि नींबू की कीमत में वृद्धि जारी रह सकती है.

advertisement
तमिलनाडु में नींबू हुआ महंगा. (सांकेतिक फोटो) तमिलनाडु में नींबू हुआ महंगा. (सांकेतिक फोटो)

भीषम गर्मी के चलते मार्केट में नींबू की खपत बढ़ गई है. लोग लू और डिहाइड्रेशन से बचने के लिए नींब पानी और नींबू का सरवत जमकर पी रहे हैं. लेकिन डिमांड बढ़ने से मार्केट में नींबू की सप्लाई प्रभावित हो गई है. इससे इसकी कीमत में आग लग गई है. महंगाई का आलम यह है कि पंजाब के लुधियाना के बाद अब तमिलनाडु में भी नींबू महंगा हो गया है. इरोड जिले के बाजारों में नींबू की कीमत 10 रुपये पीस से भी अधिक हो गई है. इससे आम जनता के किचन का बजट बिगड़ गया है.

द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, इरोड जिले के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जहां फरवरी में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस था, अब वह अप्रैल में बढ़कर 43 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. वहीं, लू की वजह से गन्ना, तरबूज और खरबूजे के साथ-साथ नींबू की मांग बढ़ गई है. कोल्लमपालयम के एक खुदरा विक्रेता ने कहा कि फरवरी और मार्च में नींबू की कीमत 5 से 7 रुपये प्रति पीस थी. लेकिन, अब यह बढ़कर 15 रुपये प्रति पीस हो गया है. व्यापारी ने कहा कि खट्टे फल की आवक काफी कम हो गई है और मांग बढ़ने से कीमत आसमान छू रही है.

ये भी पढ़ें-  अगले महीने शुरू कर दें बीटी कपास की खेती, इन देसी खादों का जरूर करें इस्तेमाल

और बढ़ सकती है कीमत

कीमतों में वृद्धि के साथ, उपभोक्ताओं को परेशानी होने लगी है, क्योंकि उन्हें अब नींबू पर अधिक खर्च करना पड़ रहा है. एक ग्राहक सोलर केवी अमुथा ने कहा कि चूंकि बच्चे अब ज्यादातर घर पर हैं, इसलिए हम खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए नियमित रूप से नींबू के रस का सेवन करते हैं. कीमतों में वृद्धि के बावजूद, यह अन्य फलों की तुलना में स्वास्थ्यवर्धक है. उन्होंने कहा कि परिवार को नींबू पर अपना खर्च दोगुना करना पड़ रहा है और उन्हें चिंता है कि आने वाले दिनों में कीमत और बढ़ेगी.

नींबू का रस बेचने वाली दुकानों ने अपनी कीमतें 20 रुपये प्रति गिलास से बढ़ाकर 25 या 30 रुपये प्रति गिलास कर दी हैं, क्योंकि यह गर्मियों में एक लोकप्रिय पेय बना हुआ है. मई के पहले सप्ताह में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद के साथ, उपभोक्ताओं को चिंता है कि नींबू की कीमत में वृद्धि जारी रह सकती है.

ये भी पढ़ें-  Wheat Procurement: अपने घरों में गेहूं रोक कर क्यों बैठे हैं पंजाब के किसान, पढ़ें क्या है उनकी राय

लुधियाना में भी महंगा हुआ नींबू

वहीं, कल खबर सामने आई थी कि पंजाब के लुधियाना में थोक बाजार में नींबू का रेट अचानक 150 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. जबकि खुदरा बाजार में यह 170 से 180 रुपये प्रति किलो के बीच है. व्यापारियों का कहना है कि नींबू की कीमत में ये बढ़ोतरी अधिक मांग और कम आपूर्ति के कारण आई है.