Gram Price: महाराष्ट्र में एमएसपी से ज्यादा दाम पर ब‍िक रहा है चना, क‍िसानों को बंपर फायदा

Gram Price: महाराष्ट्र में एमएसपी से ज्यादा दाम पर ब‍िक रहा है चना, क‍िसानों को बंपर फायदा

सरकार जब एमएसपी घोष‍ित कर रही थी उस वक्त बताया था क‍ि क‍िसानों को प्रत‍ि क्व‍िंटल चना उत्पादन में 3206 रुपये का खर्च आता है. इस ह‍िसाब से अब क‍िसानों को बहुत अच्छा दाम म‍िल रहा है. मध्य प्रदेश के मुकाबले महाराष्ट्र में चने का दाम क‍िसानों को अच्छा म‍िल रहा है.

Advertisement
Gram Price: महाराष्ट्र में एमएसपी से ज्यादा दाम पर ब‍िक रहा है चना, क‍िसानों को बंपर फायदाGram Price

प्रमुख दलहन फसल चने का दाम इस साल र‍िकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. इसकी खेती करने वाले क‍िसानों की बल्ले-बल्ले हो गई है. चने का एमएसपी 5,335 रुपये क्व‍िंटल है, जबक‍ि महाराष्ट्र में इसका दाम 6000 से 7700 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल तक पहुंच गया है. देश में दालों की काफी कमी है, दूसरे देशों से हम आयात कर रहे हैं. इसल‍िए क‍िसानों को उम्मीद है क‍ि आगे चलकर चना और महंगा हो सकता है. दलहनी फसलों में चना सबसे प्रमुख फसल है. सरकार सस्ते दर पर चने की दाल बेच रही है ताक‍ि उपभोक्ताओं को राहत म‍िल सके. लेक‍िन, चने का दाम लगातार बढ़ रहा है. दूसरी ओर, मध्य प्रदेश में इसका भाव 5200 से 6500 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल तक चल रहा है. 

सरकार जब एमएसपी घोष‍ित कर रही थी उस वक्त बताया था क‍ि क‍िसानों को प्रत‍ि क्व‍िंटल चना उत्पादन में 3206 रुपये का खर्च आता है. इस ह‍िसाब से अब क‍िसानों को बहुत अच्छा दाम म‍िल रहा है. मध्य प्रदेश के मुकाबले महाराष्ट्र में चने का दाम क‍िसानों को अच्छा म‍िल रहा है. चना उत्पादन में मध्य प्रदेश प्रथम स्थान पर है. जबक‍ि महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है. राजस्थान और गुजरात भी चने के प्रमुख उत्पादक हैं. 

ये भी पढ़ेंः Cotton Price: इस साल कम रह सकता है कपास का दाम, जानिए क्या है वजह

दलहन फसलों में 45 प्रत‍िशत योगदान 

कृष‍ि व‍िशेषज्ञों के अनुसार दुन‍िया के कुल चना उत्पादन का करीब 70 फीसदी भारत में होता है. इसका मतलब यह है क‍ि भारत दुन‍िया का सबसे बड़ा चना उत्पादक है. यह रबी सीजन में उगाई जाने वाली महत्वपूर्ण दलहनी फसल है. चने का उत्पादन कुल दलहन फसलों का करीब 45 फीसदी बताया जाता है. दालों का दाम बढ़ रहा है. इस बीच नेफेड भारत ब्रांड चने को 60 रुपये क‍िलो के ह‍िसाब से बेच रहा है. जबक‍ि बाजार में अलग-अलग ब्रांड की दालों का 100 से 130 रुपये क‍िलो दाम है. 

क‍िस मंडी में क‍ितना है चने का दाम 

  • पुणे मंडी में 7 दिसम्बर को चना का न्यूनतम दाम6500,  अध‍िकतम 7700 और मॉडल प्राइस 7100 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा.
  • हिंगोली मंडी में चना का न्यूनतम दाम 5600, अध‍िकतम 5900 और मॉडल प्राइस 5750 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • वाशीम मंडी में चना का न्यूनतम दाम 5175, अध‍िकतम 5700 जबक‍ि मॉडल प्राइस 5500 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • कल्याण मंडी में चना का न्यूनतम दाम 6000, अध‍िकतम 7000 और मॉडल प्राइस 6500 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • अकोला मंडी में चना का न्यूनतम भाव 6500, अध‍िकतम 6500 और मॉडल प्राइस 6500  रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा.

ये भी पढ़ेंः Weather Warning: चक्रवाती तूफान का अनुमान, 100 क‍िलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा 

 

POST A COMMENT