गेहूं की फसल में आग लगने से किसानों को भारी नुकसान, मुआवजे की मांग तेज

गेहूं की फसल में आग लगने से किसानों को भारी नुकसान, मुआवजे की मांग तेज

किसानों ने खुद अपने ट्रैक्टरों की मदद से खेत की जुताई कर आग बुझाने की कोशिश की. उन्होंने बिना समय गंवाए दमकल विभाग को भी इस घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मेहनत के बाद कई घंटों में आग पर काबू पाया गया.

Advertisement
गेहूं की फसल में आग लगने से किसानों को भारी नुकसान, मुआवजे की मांग तेजगेहूं की फसल में लगी आग

सोनीपत जिले के गांव कुमासपुर और दीपालपुर में किसानों के लिए दुखद खबर सामने आई है. इन गांवों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल और खेतों की फेंस में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि किसानों को तुरंत खेतों की ओर दौड़ना पड़ा.

किसानों ने खुद अपने ट्रैक्टरों की मदद से खेत की जुताई कर आग बुझाने की कोशिश की. उन्होंने बिना समय गंवाए दमकल विभाग को भी इस घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मेहनत के बाद कई घंटों में आग पर काबू पाया गया.

आग लगने की असली वजह

इस आग लगने की असली वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. हालांकि, शुरुआती जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकता है, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: बारिश से कहीं राहत, कहीं आफत: गेहूं की फसल को नुकसान, आम-लीची के लिए बनी वरदान

फसल जलकर हुई खाक

इस हादसे में गांव कुमासपुर के किसान कृष्ण कुमार की तीन एकड़ गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई. वहीं, करीब 20 एकड़ गेहूं की फसल भी जल गई, जिससे दोनों गांवों के किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है.

किसानों ने टाली बड़ी तबाही

जब खेतों में आग लगी तो किसानों ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए 15 से ज्यादा ट्रैक्टरों की मदद से खेत की जुताई शुरू कर दी. इससे आग फैलने से कुछ हद तक रोका जा सका. लेकिन जब तक दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचीं, तब तक काफी नुकसान हो चुका था.

ये भी पढ़ें: MP के छिंदवाड़ा में पराली जलाने वाले 7 किसानों पर FIR, जांच के बाद हुआ एक्‍शन

किसानों कर रहे मुआवजे की मांग

गांव के किसान मनजीत ने बताया कि आग लगने की असली वजह पता नहीं चली है, लेकिन जो नुकसान हुआ है वो बहुत बड़ा है. किसानों ने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही यह भी कहा गया कि फायर विभाग को ऐसे मामलों में और ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है.

POST A COMMENT