किसानों की आय और फसलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार जलवायु अनुकूल बीज, पोस्ट हार्वेस्टिंग मैनेजमेंट, नैनों उर्वरकों और ड्रोन इस्तेमाल जैसे कार्यों पर जोर दे रहा है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए फसल विविधीकरण जरूरी है. इसके तहत खेत में बदल-बदलकर कई फसलें करनी होती हैं, जिससे मिट्टी की पोषकता बरकरार रहती है और उत्पादन बढ़ता है. इसके अलाव कृषि मंत्री ने अपने लौकी के खेत में पहुंचे और लौकी तोड़ने का सही तरीका बताया, जिससे पौधे को नुकसान न पहुंचे और उसका विकास जारी बना रहे.
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए फसल का डायवर्सिफिकेशन यानी विविधीकरण ज़रूरी है. उन्होंने कहा कि सब्जियों की खेती हमें बड़ा लाभ पहुंचाती है. फसल विविधीकरण के तहत खेत में बदल-बदलकर फसलें बोई जानी चाहिए. एक ही तरह की फसलें बार बार करने से खेती की उत्पादकता घटती है. क्योंकि, मिट्टी के जैविक कण खत्म होते हैं और पोषकता घटती जाती है.
केंद्रीय कृषि मंत्री ने रविवार 8 सितंबर को वीडियो जारी किया, जिसमें वह अपने खेत में दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं कृषि मंत्री भी हूं और खेती भी करता हूं. आज अपना खेत देखने आया हूं. हमने अपने खेत में इस बार लौकी लगाई है. लौकी की बेल फूल भी रही है और फल भी रही है. उन्होंने कहा कि लौकी को बेल से संभालकर तोड़ना होता है, नहीं तो लौकी की बेल टूट जाएगी. उन्होंने कहा कि फल निकाल लो बेल को बढ़ने दो.
कृषि मंत्री ने लौकी को तोड़ने के लिए बिल्कुल लौकी से जुड़ी बेल के अंतिम हिस्से से उसे अलग किया. बेल का थोड़ा सा भी हिस्सा लौकी में नहीं गया. यानी लौकी से जुड़ी बेल को लौकी के साथ नहीं रखना चाहिए. उन्होंने कहा इसके लिए बहुत संभालकर तोड़ना होता है. ताकि, बेल बढ़ सके और पौधे का विकास जारी रहे.
मैं केंद्रीय कृषि मंत्री भी हूं और खुद भी खेती करता हूं। खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए फसलों का विविधीकरण आवश्यक है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 8, 2024
कई दिनों बाद अपने खेत आ पाया। हमने यहां लौकी की खेती की है। अपनी खेती का जो आनंद है, उसका वर्णन नहीं किया जा सकता। pic.twitter.com/9WlIEa2AqA
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बीते सप्ताह एग्रीस्योर फंड लॉन्च करने के दौरान कहा कि किसानों के बड़े ग्रुप एक साथ खेती करें तो वह खेती चमत्कार कर सकती है. खेती के बिना भारत का काम नहीं चल सकता है. किसान देश के लिए सबसे बड़ी ताकत है. हमें भारत को दुनिया फूड बास्केट बनाना है. कृषि मंत्री ने कृषि के विकास के लिए किसानों और अधिकारियों से सुझाव मागे हैं.
कृषि मंत्री ने कहा कि फसल कटाई के बाद सही प्रबंधन नहीं होने से किसान को नुकसान होता है. इसमें सुधार के लिए स्टोरेज फैसेलिटी को बेहतर किया जा रहा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today