UP Farmers Protest: राकेश टिकैत ने ग्रेटर नोएडा में भरी हुंकार, बोले- किसान के लिए अंतिम सांस तक जारी रहेगा संघर्ष

UP Farmers Protest: राकेश टिकैत ने ग्रेटर नोएडा में भरी हुंकार, बोले- किसान के लिए अंतिम सांस तक जारी रहेगा संघर्ष

बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है, लेकिन उनको किसानों की बात सुननी पड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्राधिकरण अपनी मनमानी कर रहे हैं.

Advertisement
UP Farmers Protest: राकेश टिकैत ने ग्रेटर नोएडा में भरी हुंकार, बोले- किसान के लिए अंतिम सांस तक जारी रहेगा संघर्षराकेश टिकैत ने कहा, जमीन पर प्राधिकरण और प्रशासन का नहीं किसानों का है पहला हक

Greater Noida News: भारतीय किसान यूनियन (BKU) द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर 9 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरने चल रहा है. बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) शनिवार को धरना स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रशासन और प्राधिकरण पर जामकर निशान साधा. राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार फर्जी मुकदमें लगाकर किसान की आवाज को नहीं दबा सकती. उन्होंने कहा कि हमारा यह संघर्ष देश के किसान के लिए अंतिम सांस तक ऐसे ही जारी रहेगा. टिकैत ने आगे कहा कि जमीन पर पहला हक किसानों का है. किसानों की बातों को अधिकारियों को सुननी चाहिए और उनकी मांगों को पूरा करना चाहिए. अगर किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो उसके लिए आंदोलन किया जाएगा.

बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है, लेकिन उनको किसानों की बात सुननी पड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्राधिकरण अपनी मनमानी कर रहे हैं, जबकि यहां की जमीन पर पहले किसानों का हक है ना कि प्राधिकरण का इसलिए प्रशासन और प्राधिकरण को किसानों की मांगों को पूरा करना चाहिए. इसके साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की जमीन एयरपोर्ट के निर्माण के लिए ली जा रही है. गांवों को विस्थापित किया जा रहा है, लेकिन कुछ किसान ऐसे भी जिनके पास अब जमीन नहीं बची है.

ये भी पढ़ें- UP Weather Today: यूपी में सोमवार से बदलेगा मौसम, इस दिन से बढ़ेगी सर्दी, जानें- कैसा रहेगा आज का मौसम

उन्होंने कहा कि अधिकारियों के पास तो कई-कई मकान है, लेकिन जिनकी जमीन नई बची है. ऐसे किसान बेघर हो रहे हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन और प्राधिकरण के अफसरों को बैठकर किसानों की बात सुनाई चाहिए और उनकी मांगों को पूरा किया जाना चाहिए, जिससे किसान परेशान ना हो. इस दौरान धरना स्थल पर दर्जनों गांव के सैकड़ो किसान मौजूद रहे. धरनास्थल पर महिलाएं भी भारी संख्या में शामिल हुई. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा उनका यह धरना लगातार चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें- Agriculture Education: बुंदेलखंड के इस केंद्रीय कृष‍ि विश्वविद्यालय का दायरा दो राज्यों तक पहुंचा

बता दें कि किसानों की मांग है कि गौतम बुद्ध नगर के किसी भी गांव में नए अधिग्रहण से पूर्व सर्किल रेट में बढ़ोतरी की जाए, जेवर एयरपोर्ट की विस्थापित नीति में बदलाव किया जाए. किसानों का 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा दनकौर, अट्टा गुजरान और फतेहपुर में विवरण तुरंत शुरू किया जाए. नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना विकास प्राधिकरण अधिग्रहण के दौरान किसानों की आबादी को जहां है जैसी है इस स्थिति में उसे छोड़े इसके साथ ही गौतम बुध नगर के सभी किसानों को 10% आवासीय भूखंड व रोजगार सहित अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी है.


 

POST A COMMENT