किसानों से दालों की भरपूर खरीद पर कृषि मंत्री का जोर, सरकारी पोर्टल पर अन्नदाताओं के रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के निर्देश 

किसानों से दालों की भरपूर खरीद पर कृषि मंत्री का जोर, सरकारी पोर्टल पर अन्नदाताओं के रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के निर्देश 

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ बैठक में प्रमुख दलहन फसलों अरहर, उड़द और मसूर को एमएसपी पर खरीदने के लिए कहा है. उन्होंने राज्यों से अधिक से अधिक किसानों को ई-समृद्धि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा है. पोर्टल के जरिए केंद्र सरकार किसानों की उपज खरीदती है और उनके बैंक खाते में सीधे भुगतान किया जाता है.

Advertisement
किसानों से दालों की भरपूर खरीद पर कृषि मंत्री का जोर, सरकारी पोर्टल पर अन्नदाताओं के रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के निर्देश कृषि मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि पोर्टल पर किसानों को पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित किया जाए.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानों से दालों समेत दूसरी फसलों की खरीद के लिए सरकारी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन बढ़ाए जाएं. केंद्र सरकार ने किसानों से उपज की सीधे खरीद के लिए ई-समृद्धि पोर्टल को बीते साल लॉन्च किया था, कृषि मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा पोर्टल पर किसानों को पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित किया जाए, ताकि उन्हें आसान बिक्री और भुगतान प्रक्रिया का लाभ मिल सके. 

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को विभिन्न राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ बैठक के दौरान प्रमुख दलहनों फसलों अरहर, उड़द और मसूर को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने राज्य सरकारों से अधिक से अधिक किसानों को ई-समृद्धि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा है. 

दालों की खेती के लिए परती जमीन इस्तेमाल करें 

कृषि मंत्री ने राज्य सरकारों से अनुरोध किया कि वे धान फसल की कटाई के बाद दालों के लिए उपलब्ध परती भूमि का इस्तेमाल करें. चालू खरीफ सीजन में अरहर और उड़द की बुआई का मुख्य सीजन है. दोनों दालों के उत्पादन में कमी से कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है और आपूर्ति बढ़ाने के लिए सरकार को इन दोनों दालों का आयात बढ़ाना पड़ा है. समय पर मानसून आने के बावजूद देश के कई हिस्सों में बारिश में कमी के चलते दालों की समय पर बुआई को लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं. 

सहकारी संस्थाओं के जिम्मे खरीद और भुगतान 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले साल ई-समृद्धि पोर्टल को लॉन्च किया था. तभी से राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नेफेड) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ) के माध्यम से किसानों के रजिस्ट्रेशन के लिए शुरू किया गया था और सरकार पोर्टल पर रजिस्टर किसानों के लिए एमएसपी पर इन दालों की खरीद करने दोनों सहकारी समितियों के जरिए कर रही है. सहकारी समितियां किसानों से उपज खरीदती हैं और उन्हें तत्काल भुगतान बैंक खाते में करती हैं. 

किसान ई-समृद्धि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें 

सरकारी खरीद पोर्टल ई-समृद्धि पर किसान खुद से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यहां दाल के अलावा मक्का समेत अन्य फसलों की बिक्री भी की जा सकती है. 

  1. किसान सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://esamridhi.in/#/ पर जाएं.
  2. अब वेबसाइट के दाहिनी ओर फार्मर रजिस्ट्रेशन और एजेंसी रजिस्ट्रेशन ऑप्शन दिखेगा.
  3. आप किसान हैं तो आपको फार्मर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को चुनना होगा.
  4. इसके बाद लॉगइन करने के लिए नई विंडो खुलेगी. 
  5. अब मांगे गए मोबाइल नंबर को कॉलम में दर्ज करें. 
  6. इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट कर दें. 
  7. इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
  8. ओटीपी को दर्ज करके लॉगइन पर क्लिक करें.
  9. इस तरह से रजिस्ट्रेशन आपका पूरा हो जाएगा और अपनी फसल बेचने के लिए डिटेल्स दर्ज कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT