लहसुन, अरदक और टमाटर के बाद हल्दी की कीमतों में भारी उछाल देखा जा रहा है. महाराष्ट्र इसके प्रमुख उत्पादकों में शामिल है और यहां के कई बाजारों में इसका दाम 15000 से 20000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. हिंगोली जिले के वसमत बाजार समिति में हल्दी भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. यहां एक किसान को 35 हजार रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिल गया है. लेकिन ज्यादातर मंडियों मे दाम 15 से 20 हजार के बीच में चल रहा है. दाम बढ़ने से किसानों में खुशी है. किसानों को उम्मीद है कि आगे भी कीमतों में बढ़ोतरी होगी. पिछले महीने से ही हल्दी की कीमत में तेजी का रुख बना हुआ है.
बढ़ोतरी देखी जा रही है. हिंगोली जिले के वसमत कृषि उपज बाजार समिति में किसान को हल्दी का 35,000 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिला है. इससे किसानों में खुशी देखी जा रही हैं. जिले के खांडेगांव के रहने वाले किसान माधवराव पतंगे को वसमत की कृषि उपज बाजार समिति में उनकी हल्दी के लिए 35 हजार रुपये प्रति क्विंटल का दाम मिला है. पतंगे अपनी 10 क्विंटल हल्दी बाजार समिति में बेचने के लिए लाए थे, हल्दी की गुणवत्ता अच्छी होने से इस हल्दी को रेकॉर्ड रेट मिला. हल्दी की का अच्छा दाम मिलने से पतंगे खुश थे साथ ही हल्दी के दाम बढ़ने से अन्य किसानों में भी खुशी का माहौल है.
पिछले हफ्ते ही किसान को हल्दी का 30,000 रुपये प्रति क्विंटल का रेट मिला था जिसे अब तक रिकॉर्ड रेट माना जा रहा था. लेकिन इस हफ्ते हल्दी को 35 हजार रुपये का भाव मिला है. अनुमान जताया जा रहा हैं कि आगे भी रेट और बढ़ता जाएगा. किसान माधवराव पतंगे ने 10 क्विंटल हल्दी बेची है और उन्हें 3 लाख 50 हजार का मुनाफा हुआ हैं. इससे हल्दी उत्पादक किसानों में खुशी का माहौल है. किसानों का कहना हैं हमें उम्मीद हैं कि आगे भी अच्छा दाम मिलेंगे. किसानों का कहना हैं कि पिछले 10 साल बाद के हल्दी के अच्छे भाव मिल रहे हैं. जुलाई महीने से किसानों को हल्दी का 19 हजार प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है.
हिंगोली जिले को हल्दी का केंद्र कहा जाता है. सांगली के बाद राज्य में हल्दी की सबसे ज्यादा बिक्री हिंगोली जिले में होती है. इस साल भी हिंगोली की कृषि उपज बाजार समिति में बड़ी मात्रा में हल्दी बेची जा रही है. जिले की वसमत कृषि उपज बाजार समिति में हर बारह महीने में हल्दी बेची जाती है. वासमत की बाजार समिति में हल्दी को अच्छा भाव मिलता हैं इसलिए दूसरे जिले से भी किसान यहा अपनी हल्दी बेचने के लिए आते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today