जिन लोगों को हरियाली पसंद है उन्हे इंतजार रहता है कि कब बरसात आए और वे पौधे लगाएं. क्योंकि बरसात के दिनों में लगाए गए पौधे अधिक समय तक टिकते हैं. साथ ही फूलों के पौधे लगाने है तो बरसात का मौसम सबसे सही होता है. आइए जानते हैं बरसात में कौन सा पौधा लगाकर किसान बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.
गेंदे के फूल से हर कोई वाकिफ है. इसे मेरीगोल्ड भी कहा जाता है. पूजा-पाठ से लेकर घर को सजाने में इस्तेमाल आने वाला गेंदे का फूल बेहद आकर्षक होता है. गेंदे के फूल के 50 से भी ज्यादा प्रकार होते है. साथ ही ये बरसात में लगाया जाने वाला पौधा है. क्योंकि बरसात में इस पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है. वहीं इसकी खेती करके किसान अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं.
सूरजमुखी बरसात के मौसम में उगने वाला एक खास फूल है. जैसे-जैसे सूर्य घूमता है उसी दिशा में ये पौधा घूम जाता है. इसके बीज को मई से लेकर जुलाई तक लगाया जाता है और सूरजमुखी का पौधा देखने में काफी आकर्षक लगता है. साथ ही इसे पर्याप्त रूप से धूप की आवश्यकता होती है. वहीं इसके तेल की काफी डिमांड रहती है.
अधिकतर घरों में आपको मोगरा का फूल देखने को मिल ही जाएगा. क्योंकि मोगरा सफेद रंग का फूल देखने में काफी आकर्षक होता है. साथ ही उसकी खुशबू लोगों के मुड को खुशनुमा बना देती है. मोगरे के पौधे को बरसात में लगाना चाहिए. महिलाओं के बीच मोगरे की मांग होने की वजह से बाजार में इसकी डिमांड काफी रहती है. वहीं इसके पौधे को समय पर खाद,पानी और धूप मिलना आवश्यक होता है.
चंपा का फूल बरसात में लगाए जाना वाला बेहद आकर्षक पौधा है. इसे टेम्पल फ्लावर के नाम से भी जाना जाता है. चंपा का फूल काफी सुगंधित होता है. साथ ही ये स्वास्थ्य समस्याओं में भी काम आता है. साथ ही इसका प्रयोग इत्र बनाने में भी किया जाता है. वहीं किसान इस पौधे को लगाकर अच्छी आमदनी कर सकते हैं.
उड़हल का फूल बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा फूल उगने वाला पौधा है. उड़हल के फूल को जवाकुसुम भी कहा जाता है. इस पौधा उगने में काफी समय लेता है. आयुर्वेद की मानें तो इसमें औषधीय गुण काफी होते है इसमें कई बीमारियों को ठीक करने की क्षमता होती है. वहीं इसका उपयोग मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए अधिक किया जाता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today