Advertisement
Video: यूपी में अब बेसहारा गाय पालने पर मिलेंगे पैसे, जानें क्या है प्रोसेस

Video: यूपी में अब बेसहारा गाय पालने पर मिलेंगे पैसे, जानें क्या है प्रोसेस

यूपी की योगी सरकार ने सड़कों पर घूमती बेसहारा गायों के संरक्षण के लिए अनूठी योजना शुरू की थी. इसमें बेसहारा गायों को पालने के लिए आगे आए परिवारों को गाय के भरण पोषण के लिए 900 रुपये प्रति माह दिया जाता है. इसके अलावा अन्ना कुप्रथा के कारण बेसहारा हुई गायों के लिए सरकार ने पूरे प्रदेश में 'निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल' भी बनाए हैं. इन योजनाओं के जरिए बेसहारा गोवंश के संरक्षण के उपायों की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में 'निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों' के प्रबंधन और प्रदेश में दुग्ध उत्पादन एवं संग्रह की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने गौशालाओं का इस प्रकार प्रबंधन करने के निर्देश दिए हैं, जिससे कि प्रदेश में एक भी गोवंश निराश्रित नहीं रहे.