गाय पालन (Gir Gaay) की बात आती है, तो लोग अक्सर ही अच्छी नस्ल वाली गायों को पसंद करते हैं. अच्छी नस्ल वाली गायों में सबसे पहला नाम गिर गाय का आता है. पशुपालक की पहली पसंद भी गिर गाय होती है. इस नस्ल की गाय में काफी अच्छे गुण होते हैं, और इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी काफी बेहतर होती है. ऐसे में सभी पशुपालको को गिर गाय पालन का सही तरीका बताया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लाभ लिया जा सके. अगर देसी गाय की बात होती है, तो गिर गाय का नाम जरूर लिया जाता है. कम लागत और अर्ध-शुष्क जलवायु में भरपूर उत्पादन के लिए गिर गाय पशुपालकों की पहली पसंद होती है. इस गाय का दूध, घी, गोबर और गोमूत्र (Milk, ghee, cow dung and cow urine) को भी अच्छे दामों पर बेचा जाता है. इस तरह से गिर गाय का पालन करना आपके लिए मुनाफे का सौदा हो सकता है. आप गिर गाय की सही पहचान कर उसे खरीद सकते है, और अपनी कमाई शुरू कर सकते है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today