Advertisement
Video: गायों का दूध निकालने से पहले ये बातें जानना बेहद जरूरी, बीमारियों से भी रहेंगी दूर

Video: गायों का दूध निकालने से पहले ये बातें जानना बेहद जरूरी, बीमारियों से भी रहेंगी दूर

 

दूध निकालने के दौरान पशुओं सहित दूध दुहने वाले किसान को विशेष बात का ध्यान रखने की जरूरत है. वहीं इसके बारे में बताया पशु चिकित्सक डॉ दुष्यंत यादव ने जानकारी दी है. पशु चिकित्सक डॉ दुष्यंत यादव ने बताया कि दूध निकालते समय साफ-सफाई का ध्यान रखें. पशुओं की डाइट का खास खयाल रखें. 'पशुओं को समय पर नहलाना है बेहद जरूरी. इसके अलावा 'समय-समय पर दूध की कराएं जांच. देखिए हमारे संवाददाता अंकित सिंह की ये रिपोर्ट.