Advertisement
Integrated Farming System: क्या है बत्तख और मछली का ऑक्सीजन कनेक्शन, यहां जानें

Integrated Farming System: क्या है बत्तख और मछली का ऑक्सीजन कनेक्शन, यहां जानें

इंटीग्रेटेड फार्मिंग सीरीज (Integrated Farming System) यानी समन्वित कृषि प्रणाली पर हमारी खास सीरिज के दूसरे पार्ट में आपका स्वागत है. सबसे पहले एक क्विक रिकॉल, पहले पार्ट में आपने जाना कि समन्वित कृषि प्रणाली है क्या. अब इस सीरिज के दूसरे पार्ट में आप समन्वित कृषि प्रणाली के पहले घटक मछली पालन और बत्तख पालन के बारे में जानेंगे. मछली पालन (Fish Farming) और बत्तख पालन (Duck Farming) करते समय किन बातों का ध्यान रखें. कैसे आप इससे ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. इसके अगले पार्ट में आपको जानने को मिलेगा कि तिलहन के रूप कौन सी फसल ले सकते हैं. यहां जानें