पशुओं का स्वास्थ्य और सुरक्षा क्यों है जरूरी! यहां समझें पूरा गण‍ित

पशुओं का स्वास्थ्य और सुरक्षा क्यों है जरूरी! यहां समझें पूरा गण‍ित

पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए पेड़ पौधों के साथ जानवरों का भी बहुत योगदान होता है. लेकिन, किस तरह का योगदान होता है इस पर लोगों को जानकारी नहीं है, आइए जानते हैं पशुओं का लोगों के जीवन में क्या योगदान है साथ ही पशुओं को सुरक्षित करने के तरीकों को भी जानते हैं. 

Advertisement
पशुओं का स्वास्थ्य और सुरक्षा क्यों है जरूरी! यहां समझें पूरा गण‍ितपशु पालन मानव जीवन के लिए बेहद जरूरी है. फोटो साभार: Freepik

दुनिया में सभी प्राणी पर्यावरण में योगदान देने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए पेड़ पौधों के साथ जानवरों का भी बहुत योगदान होता है. जिस तरह से पेड़- पौधों और पशु पक्षियों का जीवन मनुष्यों पर निर्भर होता है, उसी तरह से मनुष्यों के जीवन में भी पशुओं का अहम योगदान होता है. लेकिन किस तरह का योगदान होता है इस पर लोगों को जानकारी नहीं है. असल में पशुओं का स्वास्थ्य और सुरक्षा मनुष्य के ल‍िए बेहद ही जरूरी है. आइए जानते हैं पशुओं का लोगों के जीवन में क्या योगदान है साथ ही पशुओं को सुरक्षित करने के तरीकों को भी जानते हैं. 

पशु पक्षियों का मनुष्य के जीवन में योगदान 

मनुष्यों के जीवन के लिए पशुओं और पक्षियों का जीवित रहना बहुत जरूरी है. हालांकि उनका योगदान हमें दिखाई नहीं देता. लेकिन, बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. आकाश में उड़ने वाली पक्षियां धरती पर मानव जीवन के लिए प्रदूषण और अन्य कई तरह के खतरे पहुंचाने वाले कीड़ों का शिकार करती हैं. जिससे मानव जीवन की सुरक्षा होती है. वहीं पशुओं की बात की जाए तो पशुधन मनुष्यों के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है. जैसे गाय, भैंस, बकरी जैसे जानवरों का दूध हमारे लिए बहुत उपयोगी होता है. भेड़ से ऊन और अलग- अलग प्रजाति के जानवरों की खाल से कई तरह के उपयोग की वस्तुएं बनाई जाती हैं. जानवरों के मल मूत्र भी कृषि और भोजन उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. लगातार पशु और पक्षियों की संख्या में कमी आना मानव जीवन के लिए भी चिंता की बात है. इसलिए इनकी रक्षा करना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं पशुओं को सुरक्षित करने के लिए किस तरह के उपाय और प्रयास किए जा सकते हैं. 

पशुओं को सुरक्षित करने के उपाय 

आज के समय में लोग पूरी तरह से मशीनों और रसायनों पर निर्भर हैं. जिसके कारण लोग पशुओं को महत्व नहीं देते.पशुओं को सुरक्षित करने के लिए हमें सबसे पहले खेती को जैविक पद्धति में लाना होगा ताकि पशुओं के मल मूत्र का इस्तेमाल हो सके और पशुपालन को बढ़ावा मिले. इसके लिए रसायनों का उपयोग कम कर धीरे धीरे जैविक उर्वरकों को प्रयोग में लाना होगा.

 

नियमित स्वास्थ्य जांच और चारा पानी की आपूर्ति

पशुओं को बचाने के लिए सबसे पहले सीमित और स्वस्थ्य जानवरों का पालन करें उसके बाद समय समय पर उनके स्वास्थ्य की जांच डॉक्टरों से कराएं. इसके अलावा उनके रहने के स्थान की भी साफ- सफाई करें जिससे संक्रमण रोग से बचाव हो सके, स्वस्थ्य पशुओं से निकलने वाले दूध को ही उपयोग में लें इसके पशुओं और मानव स्वास्थ्य को लाभ होगा. इसके साथ जानवरों के खान- पान का विशेष ध्यान देना जरूरी है उनके स्वास्थ्य के लिए अनुकूल और पौष्टिक भोजन ही दें.

जैव सुरक्षा मॉड्यूल का पालन करें

पशु पालन के साथ- साथ उनकी सेवा और सुरक्षा का भी ध्यान दिया जाना चाहिए. उनसे प्राप्त होने वाली दैनिक जीवन की चीजों का इस्तेमाल करें जैसे दूध, ईंधन के रूप में गोबर के कंडे आदि. इसके अलावा जानवरों में होने वाली संक्रमण की बिमारियों से भी जानवरों को सुरक्षित रखें. 

POST A COMMENT