UP News: यूपी में पहली बार सांप को लाठी से मारने पर दर्ज हुई FIR, आरोपी फरार, जानिए पूरा मामला

UP News: यूपी में पहली बार सांप को लाठी से मारने पर दर्ज हुई FIR, आरोपी फरार, जानिए पूरा मामला

इलाके के किसी व्यक्ति ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. बताया जाता है कि वीडियो पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा के पास आया था, उन्होंने भी वन विभाग के अधिकारियों को साझा किया.

Advertisement
UP News: यूपी में पहली बार सांप को लाठी से मारने पर दर्ज हुई FIR, आरोपी फरार, जानिए पूरा मामलाबदायूं में सांप को लाठी से कुचल कर मारा

Budaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में रविवार को बेहद चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां एक सांप को मारने के मामले में थाना कादरचौक में मुकदमा दर्ज हुआ है.  कादर चौक थाना क्षेत्र के ककोड़ा के एक स्पेलर मे नाग निकल आया. युवक ने लाठी से पीटकर मार दिया. बताया जा रहा है कि नाग कोबरा प्रजाति का था. पूरे मामले का वीडियो किसी ने बनाकर पशु प्रेमी वीकेन्द्र शर्मा को दिया. पशु प्रेमी वीकेन्द्र शर्मा के हस्तक्षेप के बाद वन विभाग की ओर से आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम वन्य जीव संरक्षण की धाराओं के तहत संबंधित थाना कादरचौक में मुकदमा दर्ज कर मामले जांच शुरू कर दी है.

मामला थाना कादरचौक के ककोड़ा का है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ककोड़ा निवासी सुखवीर नाम का व्यक्ति स्पेलर संचालक है. बताया जाता है कि सात सितंबर को उसके स्पेलर वाली दुकान में नाग निकला. यह देख सुखवीर ने लाठी से उसका फन कुचल डाला. वहीं पीटकर उसे अधमरा कर दिया. जबकि बाद में उसे लाठी से उठाकर ले गया और कहीं फेंक दिया.

इलाके के किसी व्यक्ति ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. बताया जाता है कि वीडियो पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा के पास आया था, उन्होंने भी वन विभाग के अधिकारियों को साझा किया. इसके बाद वन विभाग के अफसर भी हरकत में आ गए हैं. वन रेंजर आकांक्षा गुप्ता ने बताया कि तहरीर दी है. 

सांप को मारने वाला आरोपी सुखवीर
सांप को मारने वाला आरोपी सुखवीर

मामले में इंडिया टूडे के डिजिटल प्लेटफॉर्म किसान तक से बातचीत में कादरचौक एसएचओ वेदपाल सिंह ने बताया आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि वन विभाग की तहरीर पर आरोपी सुखवीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. ऐसा पहली बार हुआ है कि जब सांप को मारने पर केस दर्ज किया है. वेदपाल ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. 

यह भी पढ़ें- UP Weather Today: नोएडा समेत यूपी के कई जिलों में आज भी होगी तेज बार‍िश, IMD ने जारी की चेतावनी

इससे पहले बिसौली में भी एक युवक द्वारा लकड़ी की टाल में निकले सांप का फन कुचलकर जलाया था. इस घटना का मुकदमा भी कोतवाली बिसौली में लिखा गया था. पुलिस उस मुकदमे में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. 

 

POST A COMMENT