देशभर के मौसम को लेकर अपडेट.....देश में मौसम ने फिर एक बार फिर करवट ले ली है.दिल्ली में मानसून ने एंट्री कर ली है. अब देशभर में मानसून एक्टिव हो गया है, जिसका असर भी देखने को मिल रहा है. देश के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक बारिश हो रही है. दिल्ली में शनिवार से लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है. अब अगले दो दिन और मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.