भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा और पूर्वोत्तर भारत में बहुत भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. बुधवार को गुजरात, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई है. साथ ही हरियाणा, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हुई है.