देशभर के मौसम को लेकर अपडेट.....बिहार में भीषण गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है. पिछले दो दिनों से मौसम ने करवट ली है और लगभग सभी जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चली हैं. तापमान में भी अच्छी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को तपिश से कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग ने आज पटना, नालंदा, शेखपुरा और दरभंगा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है. लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.