देशभर के मौसम को लेकर बड़ी खबर....देश में कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है. वहीं, अब बारिश वाले क्षेत्रों में दिल्ली-एनसीआर भी शामिल हो गया है. दिल्ली-एनसीआर भी शामिल हो गया है. इस बीच दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश दर्ज की गई. IMD के अनुसार, दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज भी बादल छाए रहेंगे और मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. साथ ही तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. इस दौरान तापमान में गिरावट बनी रहेगी और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.