देशभर में मौसम का अलग-अलग रंग दिख रहा है. बात करें आज यानी सोमवार के मौसम कि तो यूपी में मौसम साफ रहेगा, हल्की धूप निकलेगी, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण गलन बनी रहेगी. वहीं, राजधानी दिल्ली में हल्का कोहरा रहेगा, दिन में धूप निकलेगी और वायु गुणवत्ता ठीक रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक बिहार और झारखंड में दिन साफ रहेगा और धूप निकलेगी, हालांकि ठंडी हवाएं गलन बढ़ाएंगी.