देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश के बाद मौसम सुहाना बना हुआ है. हालांकि, बारिश के कारण जलभराव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में अभी कुछ दिन तक बारिश जारी रहेगी. वहीं, मुंबई में बारिश थमने के बाद लोग उमस से बेहाल है. मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा के कुछ इलाकों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है.