सितंबर का तीसरा हफ्ता चल रहा है और देश के कई राज्यों में अब भी अच्छी बारिश हो रही है. बारिश से तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है. सुबह के समय लोगों को हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. देश की राजधानी दिल्ली में भी तीन दिन के ब्रेक के बाद फिर बारिश देखी जा सकती है. आइए जानते हैं, आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम. चक्रवाती तूफान यागी के अवशेषों से उत्पन्न मौसम प्रणाली अब कम दबाव वाले क्षेत्र के रूप में विकसित हो गई है, जो झारखंड में सक्रिय है.