देश में मॉनसून काफी तेजी से सक्रिय हो रहा है, जिससे अधिकांश राज्यों में बादल छाए हुए हैं और मौसम खुशनुमा बना हुआ है. हालांकि, दिल्ली-NCR में बीते दो-तीन दिनों से धूप और छांव के कारण हल्की उमस महसूस की जा रही है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 7 जुलाई तक इन राज्यों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई है.