उत्तर भारत में एक बार फिर ठंड की वापसी हो सकती है. पहाड़ी क्षेत्रों जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण मैदानी राज्यों में गलन और ठिठुरन का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिन पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छाए रहने और कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी, जिससे तापमान में और कमी आ सकती है. पूर्वोत्तर के राज्यों उड़ीसा, असम, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में घना कोहरा घना कोहरा दर्ज किया जाएगा.