मौसम विभाग ने 16 अगस्त को कर्नाटक, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, रायलसीमा, केरल, गंगीय पश्चिम बंगाल और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में 17 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने 18 और 19 अगस्त को दिल्ली में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.