देशभर में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. दिन के साथ-साथ रातें भी गर्म होती जा रही हैं, जिससे आम लोगों का हाल बेहाल है. प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, सुल्तानपुर, अमेठी, झांसी और आगरा जैसे कई जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक 37 जिलों में लू चलने की चेतावनी दी है.