इस साल बारिश ने तमाम जगहों पर लोगों के लिए मुसीबत बढ़ा दी है. कुछ जगह बारिश की वजह से उमस भरी गर्मी से निजात मिली और मौसम सुहावना हुआ है, वहीं, कुछ जगहों पर बारिश से तबाही मच गई है. नदियां ऊान पर हैं. मौसम विभाग के अनुसार देश में ज्यादातर हिस्सों में अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश नहीं होगी.