देशभर के मौसम को लेकर अपडेट...इन दिनों देश में कई राज्यों में भारी बारिश का दौर चल रहा है, जिससे कुछ जगहों पर लोगों को राहत है तो वहीं कुछ जगहों पर लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तर-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में और दक्षिण-पश्चिम बिहार और उससे सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश में दो निम्न दबाव वाले क्षेत्र बने हुए हैं.