अप्रैल-मई के महीने से एक बड़ा सवाल मौसम को लेकर शुरू हो जाता है और वो ये होता है कि इस बार मॉनसून कब आएगा. इस बार भी ये सवाल बारबार सामने आ रहा है और इस बार इसका जवाब भी काफी जल्दी सामने आ गया है. हमारे खास प्रोग्राम कैसा मौसम है में एक्सपर्ट देवेंद्र त्रिपाठी और हमारे एक व्यूअर पटेल मुनाफ ने इस बारे में अनुमान लगाया तो सामने आई एक तारीख. आप भी जानें इस बार कब आएगा मॉनसून.