बिहार में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. राजधानी पटना समेत बिहार के सभी जिले ठंड की चपेट में है. मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 26 जनवरी तक के लिए कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. इसके बाद ही ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई है. पटना का आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस है. जिसकी वजह से ठंड से लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.