देशभर के मौसम को लेकर बड़ी खबर.....पूरे देश में इन दिनों मॉनसून का दौर जारी है. इस दौरान कई राज्यों में बादल आफत बनकर बरस रहे हैं, जिससे नदियां उफान पर हैं. ये बारिश जहां एक ओर आम आदमी के लिए आफत साबित हो रही है वहीं, दूसरी ओर खेती-किसानी के लिहाज से यह बारिश बेहद जरूरी भी है. दरअसल, इन दिनों उत्तर भारत में मौसम सुहावना बना हुआ है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.