मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR से लेकर उत्तराखंड तक बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं गुजरात में दो दिनों से हो रही बारिश से पूरा जनजीवन ही अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने गुजरात में कछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। IMD ने राज्य में कल के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं राज्यस्थान और मध्य प्रदेश का भी कुछ ऐसा ही हाल है। वहां पर भी कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है जिसकी वजह से सड़कें जलमग्न हो गई हैं..