देश के कई राज्यों में इस वक्त मॉनसून सक्रिय हो गया है. इसी बीच दिल्ली-NCR में भी मॉनसून ने अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है. कई दिनों के इंतजार के बाद दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश हुई. बता दें कि बीते कई दिनों से दिल्लीवासी उमस से परेशान थे और अच्छी बारिश की राह देख रहे थे. उनका इंतजार अब खत्म हो गया है. वहीं, दूसरी ओर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा जैसे राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.