देशभर के मौसम को लेकर अपडेट.....भारत के ज्यादातर हिस्सों में अब मॉनसून एक्टिव हो गया है. वहीं, दिल्ली को अभी तक इसका इंतजार है. हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में मॉनसून की बारिश होने लगी है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. आईएमडी ने अब अनुमान लगाया है कि दिल्ली-एनसीआर में अगले 36 घंटे में मॉनसून पहुंच सकता है. मॉनसून के असर से अगले तीन दिनों के दौरान पूरे क्षेत्र में तेज बारिश होने की उम्मीद जताई गई है.