पिछले कई दिनों के दौरान दक्षिण, मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के कई क्षेत्रों में बारिश से तापमान में गिरावट आई है. खासकर दिल्ली और पंजाब और हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में ठंड ने दस्तक दे दी है भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भविष्यवाणी की है कि देश के उत्तर-पश्चिम में अगले कई दिनों तक शुष्क मौसम का अनुभव होगा, जबकि दक्षिणी राज्यों-विशेष रूप से केरल और तमिलनाडु में बहुत अधिक बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज से तापमान बढ़ने से अचानक बढ़ी ठंड से लोगों को राहत मिलेगी.
इतना ही नहीं अगले 6 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर का न्यूनतम तापमान (दिल्ली एनसीआर मौसम पूर्वानुमान) 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रह सकता है. इस दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जिससे दिन में तेज धूप निकलेगी. इससे लोगों को सुहावने मौसम का अहसास होगा.
निजी मौसम वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके 22 अक्टूबर को उत्तर-पश्चिम भारत पहुंचने की संभावना है. इसके कारण राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ ठंडी हवाएं चल सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Weather News: बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बन सकते हैं तूफान, अगले दो दिन के लिए अलर्ट
20 अक्टूबर के आसपास, बंगाल की खाड़ी के मध्य क्षेत्रों पर एक और निम्न दबाव क्षेत्र बनने का अनुमान है जिस वजह से देश के शेष हिस्सों में अगले पांच दिनों में कोई बदलाव नहीं दिखेगा. बंगाल की खाड़ी में बन रही कम दबाव प्रणाली की वजह से ओडिशा में नम दशहरा की भविष्यवाणी की गई है यानी दशहरा में यहां बारिश की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 23 और 24 अक्टूबर को बारिश की भविष्यवाणी की है क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एच आर बिस्वास ने कहा कि राज्य में 20 से 23 अक्टूबर तक शुष्क मौसम रहेगा और कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी वहीं 23 और 24 अक्टूबर को ओडिशा के कई तटीय क्षेत्रों में बारिश की भविष्यवाणी की गई है.